पद्मावती के पहले लुक में वीर योद्धा नजर आए शाहिद
अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती के लिए अपना पहला लुक जारी किया है. इसमें वह चित्तूर के शासक महारावल रतन सिंह के रूप में बहादुर योद्धा नजर आ रहे हैं.
![]() वीर योद्धा नजर आए शाहिद |
ट्विटर पर जारी पोस्टर में 36 वर्षीय अभिनेता रानी पद्मावती के पति की भूमिका में हैं. पद्मावती की भूमिका दीपिका पादुकोण ने निभाई है. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है.
शाहिद ने फोटोग्राफ के साथ हिन्दी में लिखा है, महारावल रतन सिंह. साहस, शक्ति और सम्मान का प्रतीक.
इस तस्वीर में शाहिद खून से सने सफेद अंगरखा में नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर युद्ध के घाव दिख रहे हैं. उनके माथे पर राजपूत तिलक, दाढ़ी, रौबदार मूंछ और आंख में काजल नजर आ रहा है.
#MaharawalRatanSingh #Padmavati @FilmPadmavati pic.twitter.com/1FZv58z8IP
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 25, 2017
दूसरी तस्वीर में शाहिद कवच पहने नजर आ रहे हैं.
महारावल रतन सिंह. साहस, सामर्थ्य और सम्मान का प्रतीक. #Padmavati @FilmPadmavati #MahaRawalRatanSingh pic.twitter.com/Gn3XUHuN11
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 25, 2017
सह-कलाकारों.. दीपिका और रणवीर सिंह ने भी शाहिद का लुक सोशल मीडिया पर साझा किया है. रणवीर फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में हैं.
21 सितंबर को निर्माताओं ने दीपिका का महारानी के रूप में पहला लुक जारी किया था .यह फिल्म एक दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म का निर्माण भंसाली प्रोडक्शन और वॉयकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने संयुक्त रूप से किया है.
| Tweet![]() |