रणबीर कपूर के साथ सिगरेट पीते ट्रोलिंग हुई माहिरा खान
अभिनेता रणबीर कपूर के साथ सिगरेट पीते हुए अपनी तस्वीरें ट्विटर पर आने के बाद पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार हुई हैं.
![]() माहिरा खान अभिनेता रणबीर कपूर (फाइल फोटो) |
बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें न्यूयॉर्क में खींची गयी हैं जिसमें दोनों को गंभीरता से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर माहिरा के सामने सवालों की झड़ी लग गयी है. किसी ने पूछा है, कोई मुस्लिम लड़की कम कपड़े कैसे पहन सकती है.
एक शख्स ने टिप्पणी की है, एक बच्चे की मां इस तरह का बर्ताव कैसे कर सकती है.
फिल्म रईस में शाहरूख खान के साथ पर्दे पर दिख चुकीं माहिरा पहले भी भारत में काम करने को लेकर उठे विवाद के कारण खबरों में रही थीं.
हालांकि ट्रोलिंग का शिकार हुई पाक अभिनेत्री के समर्थन में कुछ लोग आये हैं जिनमें से एक ने लिखा है कि वह बालिग हैं और जैसे चाहें, वैसे रहने का उन्हें पूरा अधिकार है.
पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में माहिरा का बचाव करते हुए कहा, हर औरत को जिंदगी में आदमियों की तरह ही अपनी पंसद के काम करने का हक है जब तक कि उससे किसी को नुकसान नहीं पहुंच रहा हो.
| Tweet![]() |