जैस्मीन भसीन ने मॉरीशस में अपनी छुट्टियों के आनंद की दिखाई झलक

Last Updated 02 May 2024 08:21:54 AM IST

जैस्मीन भसीन ने मॉरीशस में अपनी छुट्टियों का आनंद लेते हुए अपने फैंस के लिए समुद्र तट की एक झलक शेयर की है। उन्‍होंने इस जगह को 'स्वर्ग' बतातेे हुए कहा कि वह इस आइलैंड को छोड़ना नहीं चाहतीं।


जैस्मीन भसीन

'बिग बॉस 14' में हिस्सा ले चुकीं जैस्मीन अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ छुट्टियों पर थीं।

जैस्मीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों का एक नया रील वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्‍हें रेड कलर की लॉन्ग ड्रेस में देखा जा सकता है।

वीडियो में जैस्मीन को सफेद रेत पर मंत्रमुग्ध कर देने वाले समुद्र तट की ओर दौड़ते हुए दिखाया गया है। इसमें उन्हें समुद्र तट पर झूले का आनंद लेते हुए भी देखा जा सकता है।

वीडियो पर कमेंट करते हुए एली ने कहा, "वीडियोग्राफर बहुत अच्छा है ना"। इस पर जैस्मीन ने जवाब दिया : "सर्वश्रेष्ठ वीडियोग्राफी और एडिटर मैं आपके बिना क्या करूंगी।"

'नागिन 4', 'दिल तो हैप्पी है जी' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9' का हिस्सा रही जैस्मीन के पास पंजाबी फिल्में 'कैरी ऑन जट्टिये' और अरदास सरबत दे भले दी' है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment