'दो पत्ती' से फिल्म निर्माण में कदम रख रही हैं एक्‍ट्रेस कृति सेनन

Last Updated 02 Mar 2024 11:58:04 AM IST

अपकमिंग फिल्‍म 'दो पत्ती' में अपने किरदार को ले‍कर एक्‍ट्रेस कृति सेनन ने खुलकर बात की। साथ ही कहा कि यह बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्‍म है।


कृति सेनन

अपकमिंग फिल्‍म 'दो पत्ती' में अपने किरदार को ले‍कर एक्‍ट्रेस कृति सेनन ने खुलकर बात की। साथ ही कहा कि यह बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्‍म है।

कृति 'दो पत्ती' से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रही हैं, जिसमें काजोल भी हैं।

अभिनेत्री ने अपना होम बैनर ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स शुरू करने के पीछे का कारण बताया। उन्‍होंनेे कहा कि इससे अधिक अवसर पैदा होंगे।

कृति ने कहा, ''फिल्‍म 'मिमी' के बाद मैं कुछ अलग करने की कोशिश कर रही थी। एक कलाकार के रूप में मैं संतुष्ट हूं लेकिन उन चीजों को करने के लिए खुद को प्रेरित कर रही हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं किया।''

उन्‍होंनेेे आगे कहा, मैं काफी समय से ऐसे मौके की तलाश में थी। एक एक्‍ट्रेस और निर्माता दोनों के रूप में 'दो पत्ती' मेरे लिए वही अवसर है।

शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित, 'दो पत्ती' उत्तर भारत की पहाड़ियों पर आधारित एक मिस्ट्री थ्रिलर है। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

IANS
Noida


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment