'ये काली काली आंखें' के दूसरे सीजन को लेकर उत्‍साहित हैं ताहिर राज भसीन

Last Updated 02 Mar 2024 11:52:20 AM IST

'ये काली काली आंखें' के दूसरे सीजन की घोषणा के बाद एक्‍टर ताहिर राज भसीन बेहद खुश हैं।


ताहिर राज भसीन

'ये काली काली आंखें' के दूसरे सीजन की घोषणा के बाद एक्‍टर ताहिर राज भसीन बेहद खुश हैं।

एक्‍टर ने कहा कि यह थ्रिलर सीरीज उनके लिए इसलिए खास है क्योंकि उन्हें पर्दे पर एक ऐसे नायक का किरदार निभाने का मौका मिला है, जिसमें ग्रे शेड्स भी हैं।

सीरीज के बारे में बात करते हुए ताहिर ने कहा, ''मेरे करियर के पिछले कुछ साल बेहद अच्‍छे रहे हैं। मेरे काम को चौतरफा प्यार मिलने से लेकर बैक टू बैक हिट तक और शानदार भूमिकाएं निभाने तक मेरी यह यात्रा सफल और उत्साहजनक रही है।''

उन्होंने आगे कहा, ''सीरीज 'ये काली काली आंखें’ मेरी लिस्‍ट में सबसे ऊपर है, क्योंकि मुझे स्क्रीन पर एक ऐसे नायक की भूमिका निभाने का मौका मिलता है जो जरूरत पड़ने पर ग्रे शेड्स के साथ भरोसेमंद भी दिखता है।''

'ये काली काली आंखें' एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसने शायद मुझे 'मर्दानी' के साथ-साथ सबसे अधिक प्रशंसा दिलाई हैै।

नेटफ्लिक्स पर 'ये काली काली आंखें' के दूसरे सीजन की खबर को लेकर एक्‍टर बेहद खुश हैं। उन्‍हें ऐसी उम्मीद है कि इसके जरिए उन्हें और अधिक प्यार और अधिक प्रशंसा मिलेगी।

एक्‍टर ने कहा, “नायक की भूमिका निभाना हर अभिनेता का सपना होता है और मैं इसे ‘ये काली काली आंखें’ के साथ फिर से जीने जा रहा हूं। मुझे उम्‍मीद है कि यह थ्रिलर आपको पसंद आएगी।

IANS
Noida


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment