पति गुरमीत के 40वें बर्थडे पर देबिना बनर्जी ने गाया 'खामोशियां'

Last Updated 22 Feb 2024 04:33:00 PM IST

पति और एक्‍टर गुरमीत चौधरी के 40वें जन्मदिन पर एक्‍ट्रेस देबिना बनर्जी ने 'खामोशियां' गाया। देबिना ने कहा कि उनके पति उनकी दुुनिया हैं।


पति और एक्‍टर गुरमीत चौधरी के 40वें जन्मदिन पर एक्‍ट्रेस देबिना बनर्जी ने 'खामोशियां' गाया। देबिना ने कहा कि उनके पति उनकी दुुनिया हैं।

'वजह तुम हो' के एक्‍टर गुरुवार को 40 साल के हो गए हैं। उनकी पत्नी देबिना ने गुरमीत की 2015 की रोमांटिक थ्रिलर हॉरर फिल्म 'खामोशियां' का टाइटल ट्रैक गाकर अपने पति पर प्‍यार बरसाया।

फिल्म में गुरमीत ने जयदेव की भूमिका निभाई थी, जबकि देबिना ने कबीर (अली फजल द्वारा अभिनीत) की पूर्व प्रेमिका सिमरन की भूमिका निभाई।

देबिना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्‍ट्रेेस को माइक पकड़ते हुए गाते देखा जा सकता है। उन्होंने इसमें ब्लैक स्लीवलेस ड्रेस पहनी हुई हैै।

वीडियो में किसी को गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है। देबिना 'खामोशियां' गा रही हैं और गुरमीत उसमें उनका साथ दे रहे हैं। गुरमीत ने अपने बर्थडे पर सफेद शर्ट और नीली डेनिम पहनी।

उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "जन्मदिन मुबारक हो। मेरी पूरी दुनिया, मैं आपसे प्यार करती हूं।''

दूसरे वीडियो में गुरमीत को पांच केक के साथ दिखाया गया है।

गुरमीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपने जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर की।

उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं।''

गुरुमीत और देबिना ने फरवरी 2011 में शादी की थी। दंपति की दो बेटियां हैं।

गुरमीत को पिछली बार म्यूजिक वीडियो 'तेरे मेरे' में देखा गया था।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment