सीआईएससीई बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित
Last Updated 20 Oct 2021 03:27:07 AM IST
भारतीय स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) की ओर से मंगलवार को कहा गया कि नियंत्रण से बाहर वाले कारणों के चलते कक्षा 10 और 12 के पहले टर्म की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
सीआईएससीई बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित |
बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, ‘सीआईएससीई ने 2021-22 के लिए कक्षा 10 और 12 के पहले टर्म की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
यह कुछ ऐसे कारणों से किया गया जो हमारे नियंत्रण में नहीं थे। सभी हितधारकों को भविष्य में संशोधित परीक्षा तिथि की सूचना दी जाएगी।’
कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 15 नवम्बर से होने वाली थी।
| Tweet |