सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित होंगी

Last Updated 24 Oct 2021 03:51:21 AM IST

काउंसिल आफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने शनिवार को घोषणा की कि वह 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-1 बोर्ड परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से करेगी।


सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित होंगी

परिषद ने इस संबंध में संशोधित तिथियों की सूची भी जारी की जिसके अनुसार, 10वीं कक्षा की परीक्षा 29 नवम्बर से और 12वीं कक्षा की परीक्षा 12 नवम्बर से शुरू होगी।

यह क्रमश: 16 दिसम्बर और 20 दिसम्बर को समाप्त होगा। सीआईएससीई ने पिछले सप्ताह टर्म-1 बोर्ड परीक्षा टालने की घोषणा की थी और इसका कारण उसने ‘अपने नियंत्रण से बाहर’ होना बताया था।

पूर्व में 10वीं और 12वीं कक्षा की 15 एवं 16 नवम्बर से शुरू होना निर्धारित किया गया था।

सीआईएससीई को स्कूलों के प्रमुखों, अभिभावकों और छात्रों से काफी संख्या में ई मेल प्राप्त हुए जिन्होंने प्रथम सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करने की स्थिति में कई कठिनाइयों एवं आशंकाओं का जिक्र किया था।

इन कारणों में छात्रों एवं अभिभावकों ने उपकरणों की उपलब्धता नहीं होना, बिजली आपूर्ति एवं नेटवर्क की समस्या बताया गया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment