सीबीएसई ने जारी की परीक्षाओं की डेटशीट
Last Updated 03 Feb 2021 02:19:56 AM IST
सीबीएसई ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी। जारी डेट शीट के अनुसार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी।
सीबीएसई ने जारी की परीक्षाओं की डेटशीट |
डेटशीट के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी और सात जून तक चलेंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 11 जून तक चलेंगी।
12वीं परीक्षाओं की डेटशीट
4 मई अंग्रेजी इलेक्टिव-कोर
8 मई इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
12 मई बिजनेस स्टडिज-एडमिनिस्ट्रेशन
13 मई फिजिक्स-अप्लाइड फिजिक्स
17 मई एकाउंटेंसी
18 मई कैमिस्ट्री
19 मई पॉलिटिकल साइंस
24 मई बायोलॉजी
25 मई ईकोनॉमिक्स
28 मई सोशियोलॉजी
31 मई हिन्दी इलेक्टिव-कोर
1 जून मैथ्स-अप्लाइड मैथ्स
2 जून ज्योग्राफी
5 जून साईक्लॉजी
10 जून हिस्ट्री
| Tweet |