स्कूलों की संबद्धता प्रणाली को डिजिटल कर रहा CBSE
सीबीएसई स्कूलों की संबद्धता प्रणाली में बदलाव कर रहा है। इस प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल और न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ डेटा विश्लेषण पर आधारित किया जा रहा है। नई प्रणाली एक मार्च से प्रभावी होगी।
स्कूलों की संबद्धता प्रणाली को डिजिटल कर रहा CBSE |
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में निर्धारित प्रणालीगत सुधारों के लिए की गई विभिन्न सिफारिशों के अनुकूल इसमें बदलाव किया जा रहा। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘बोर्ड एनईपी में शिक्षा सुधारों को लेकर की गई सिफारिशों के अनुरूप संबद्धता प्रणाली और प्रक्रिया में बदलाव कर रहा है।
हालांकि, सीबीएसई (से स्कूलों की) संबद्धता प्रणाली 2006 से ही आनलाइन है पर संशोधित प्रणाली पूरी तरह से डिजिटल होगी और यह न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ डेटा विश्लेषण पर आधारित होगी।’ उन्होंने कहा, ‘ये बदलाव सीबीएसई संबद्धता प्रणाली के कार्य को सुगम बनाएगा, न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन के लक्ष्य के अनुरूप, स्वचालित होगा और इसमें डेटा के आधार पर निर्णय लिए जाएंगे।
| Tweet |