दिल्ली के छात्र को उबर ने दिया 1.25 करोड़ का सालाना पैकेज
Last Updated 17 Feb 2017 09:57:54 AM IST
डेल्ही टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के एक छात्र को अमेरिका स्थित टैक्सी एग्रीगेटर उबर से सवा करोड़ का पैकेज मिला है. साथ ही कंपनी चार साल तक उन्हें अपने शेयर भी देगी.
दिल्ली के छात्र को मिला 1.25 करोड़ का पैकेज (फाइल फोटो) |
वसंत कुंज स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र रहा सिद्धार्थ डीटीयू में कंप्यूटर साइंस का अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है.
सिद्धार्थ को उबर ने 1,10,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 71 लाख रूपये) का मूल वेतन और वर्ष में लगभग इतना ही स्टॉक और शेयर और अतिरिक्त लाभांश देने की बात कही है. यह कुल मिलाकर लगभग 1.25 करोड़ होगा.
डीटीयू परिसर में अब तक सबसे अधिक 1.25 करोड़ रूपये का सालाना पैकेज दिया गया है.
2015 बैच के चेतन कक्कड़ को सर्च कंपनी गूगल से यह नौकरी का प्रस्ताव मिला था.
| Tweet |