सीबीएसई : ऑनलाइन जेईई 8 से 25 अप्रैल 2013 तक

Last Updated 21 Sep 2012 06:09:33 AM IST

इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए देशभर में ऑनलाइन एकल संयुक्त (जेईई-2013) प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल 2013 से शुरू होकर 25 अप्रैल 2013 तक चलेगी.


सीबीएसई : ऑनलाइन जेईई 8 से 25 अप्रैल 2013 तक

सीबीएसई ऑफलाइन एकल प्रवेश परीक्षा की डेटशीट पहले ही घोषित कर चुकी है.

परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को देशभर के एनआईटी, आईआईआईटी, डीटीयू और अन्य तकनीकी संस्थानों के बीई व बीटेक कोर्सेज में दाखिला मिलेगा.

मेरिट मेरिट में बारहवीं के अंकों को 40  और जेईई मेन परीक्षा के अंकों को 60 फीसद वेटेज दी जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment