Hyundai Creta और Alcazar एसयूवी का स्पेशल एडवेंचर एडिशन लॉन्च, इन खूबियों से हैं लैस

Last Updated 08 Aug 2023 09:29:28 AM IST

Hyundai Motor India ने अपनी SUV Creta और Alcazar के विशेष संस्करण पेश किए हैं। इनकी शोरूम कीमत 15.17 लाख रुपये से 21.23 लाख रुपये के बीच है।


कंपनी ने सोमवार को कहा कि विशेष संस्करण ‘क्रेटा एडवेंचर एडिशन’ की कीमत 15.17 लाख रुपये और 17.89 लाख रुपये, जबकि अल्कजार ट्रिम्स की कीमत 19.03 लाख रुपये से 21.23 लाख रुपये के बीच है।

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने बयान में कहा, ‘‘हमारी एसयूवी ग्राहकों की आकांक्षाओं से बढ़कर हैं और उनमें रोमांच तथा घूमने की भावना को जगाती है।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment