RBI पॉलिसी से बाजार को मिला सहारा, सेंसेक्स 1,618 अंक बढ़कर बंद

Last Updated 07 Jun 2024 04:09:46 PM IST

भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का कारोबारी सत्र काफी शानदार रहा। आरबीआई की ओर से मौद्रिक नीति जारी करने के बाद शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।


भारतीय शेयर बाजार

सेंसेक्स 1,618 अंक या 2.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,693 अंक और निफ्टी 468 अंक या 2.08 प्रतिशत के उछाल के साथ 23,290 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में तेजी की वजह शुक्रवार को आई भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति को माना जा रहा है, जिसमें केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को 7.2 प्रतिशत कर दिया है, जो कि पहले 7 प्रतिशत था। वहीं, महंगाई दर के आंकड़े को 4.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

छोटे और मझोले शेयरों का प्रदर्शन भी शानदार रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 781 अंक या 1.49 प्रतिशत बढ़कर 53,194 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 389 अंक या 2.31 प्रतिशत बढ़कर 17,215 अंक पर था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के बाजार पूंजीकरण में शुक्रवार को 7 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 423 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं।

एमएंडएम, विप्रो, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स थे।

एलकेपी के वरिष्ठ सिक्योरिटी एनालिस्ट रूपक दे ने कहा कि निफ्टी में काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। इस कारण से छोटी अवधि में निफ्टी का रुझान सकारात्मक लग रहा है। जब तक यह 23,000 के स्तर को नहीं तोड़ता है तब तक गिरावट पर खरीदारी जारी रखनी चाहिए। यह 23,500 से लेकर 23,600 तक जा सकता है। 23,000 से नीचे जाने पर इसमें प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment