विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में घरेलू बाजारों में तेजी रही।
|
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस सप्ताह घोषित होने वाले मौद्रिक नीति निर्णय में ब्याज दर पर यथास्थिति बनाए रखेगा।
बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 169.94 अंक उछलकर 69,035.06 के नए शिखर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 52.60 अंक चढ़कर 20,739.40 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा।
सेंसेक्स की कंपनियों में अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और क्रमश: 4.40 प्रतिशत और 4.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार किया। बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई अन्य प्रमुख लाभ में रहे।
वहीं एचसीएल टेक, इंफोसिस और बजाज ऑटो के शेयर नुकसान में रहे।
अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे।
अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुए।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,073.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।