Share Market: अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह के बीच शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 276 अंक चढ़ा

Last Updated 02 May 2023 12:01:23 PM IST

घरेलू शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 276 अंक से अधिक लाभ में खुला।


विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रहने और अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह के बीच यह तेजी आई।

कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से भी बाजार को अच्छा समर्थन मिला।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार 276.61 अंक की बढ़त के साथ 61,389.05 पर रहा।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 89.65 अंक चढ़कर 18,154.65 अंक पर खुला।

अप्रैल में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा। यह किसी महीने में अबतक का सर्वाधिक जीएसटी संग्रह है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment