LPG Price Today: कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रुपये की कटौती, जानिए नए रेट...

Last Updated 01 May 2023 10:10:15 AM IST

महीने की शूरूआत के साथ आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कुछ चीजों में राहत की खबर हैं। देशभर में पेट्रोलियम और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी(LPG) गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है।


मई के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में भारी कटौती की गई है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर में 171.50 रुपये सस्ता हो गया है।

इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत घटकर 1,856.50रुपये हो गई है। पहले दिल्ली में इसकी कीमत 2,028 रुपये थी।

नई दरें आज 1 मई से लागू हो गई हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नए दामों की सूची जारी कर दी गई है।

हालांकि बता दें कि कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर में हुई है, घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार दूसरे महीने कटौती की गई है। इस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट आदि में होता है। इस कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1856.50 का हो गया है।

कोलकाता में इसका रेट जो पहले पहले 2132.00 रुपये था अब घटकर 1960.50 हो गई है। इसी तरह मुंबई में 980 रुपये से घटकर अब1808.50 और चेन्नई में 2192 रुपये से घटकर अब 2021.50 रुपये हो गया है।

आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में क्या बदलाव आया है, इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाकर नए रेट्स जान सकते हैं। या Https://Iocl.Com/Products/Indanegas.Aspx इस लिंक पर भी क्लिक कर आप अपने शहर में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम चेक कर सकते हैं।

बता दें कि हर महीने की एक तारीख को सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां गैस का दाम रीवाइज करती हैं। एक अप्रैल 2023 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। उस समय इसकी कीमत में 92 रुपये की कटौती हुई थी, जबकि मार्च में कमर्शियल सिलेंडर गैस सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए थे।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment