मुंबई के बाद अब दिल्ली में खुला देश का दूसरा Apple स्टोर, CEO टिम कुक ने किया उद्घाटन

Last Updated 20 Apr 2023 11:22:46 AM IST

भारत में एप्पल (Apple) का दूसरा स्टोर साउथ दिल्ली के साकेत में खुल गया है। एप्पल के CEO टिम कुक ने कंपनी के दूसरे स्टोर का उद्घाटन आज सुबह 10 बजे किया ।


अब दिल्ली में खुला देश का दूसरा Apple स्टोर, कुक ने किया उद्घाटन

आईफोन (iPhone) बनानेवाली कंपनी ऐपल इंक(Apple Inc) ने भारत में बिक्री के मामले में नए उच्च स्तर की मुकाम हासिल की है।

दिल्ली में दूसरे एप्पल स्टोर का साकेत में उद्घाटन होने से पहले बाहर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी। सुबह से ही लोग लाईन मे खड़े थे और टिम कुक से मिलने और स्टोर के खुलना का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 

ये एप्पल स्टोर साकेत के सैलेक्ट सिटीवॉक मॉल में स्थित है।

एप्पल स्टोर के उद्घाटन के बाद टिम कुक लोगों से मिले और तस्वीरें भी खिंचवाई।


बताया जा रहा है कि साकेत में खुला एप्पल स्टोर का साइज मुंबई के स्टोर से काफी कम है। ये 8,417.83 स्क्वायर फीट है, जबकि मुंबई का 20 हजार स्क्वायर फीट है। हालांकि दोनो स्टोर का किराया लगभग बराबर है। दिल्ली के एप्पल स्टोर का किराया हर महीने 40 लाख रूपए है।

उल्लेखनीय हे कि इससे पहले एप्पल का पहला रिटेल स्टोर मुंबई में 18 अप्रैल को खोला गया था। जिसका उद्घाटन एप्पल के CEO टिम कुक ने ही किया था। ये स्टोर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में बनाया गया था।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment