शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 677 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी में 200 अंक की गिरावट

Last Updated 17 Apr 2023 10:51:35 AM IST

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी और इंफोसिस जैसे बड़े शेयर के नुकसान में जाने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी टूट गए और इसके साथ ही शेयर बाजारों में बीते नौ दिन से जारी तेजी भी थम गई।


इस दौरान, शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.86 अंक की गिरावट के साथ 59,753.14 अंक पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 200 अंक टूटकर 17,628 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में, इंफोसिस के शेयर में सबसे ज्यादा करीब 12 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, विप्रो, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक भी नुकसान में रहे।

दूसरी ओर, पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, टाइटन और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

एशियाई बाजारों में सोमवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला, सियोल और जापान के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग के बाजार लाभ में रहे। अमेरिका के बाजार शुक्रवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे।

घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को आंबेडकर जयंती के अवसर पर बंद थे।

इसबीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 86.37 डॉलर प्रति बैरल पर था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरूवार को शुद्ध रूप से 221.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment