Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उछाल, जानें पेट्रोल-डीजल के नए रेट

Last Updated 10 Apr 2023 01:17:18 PM IST

इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कुछ समय से कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसके कारण क्रूड ऑयल की कीमत भी तेजी से बढ़ी है।


डब्लूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) 0.25 फीसदी के उछाल के साथ 80.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) का प्राइस 85.32 डॉलर प्रति बैरल पर 0.44 फीसदी की बढ़ोतरी पर था।

इंधन के रेट में बदलाव नहीं होने के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी कोई चेंज नहीं हैं।   पेट्रोल-डीजल आज भी राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। यहां  पेट्रोल का दाम 113.48 रूपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 98.24 रूपए प्रति लीटर है।

देश के अन्य राज्यों में पेट्रोल 100 रूपए के पार पहुंच गया है। ये राज्य है- तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, ओडिश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, और राजस्थान।

बता दें कि ओडिशा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई जगह पार डीजल भी 100 रूपए के आगे निकल गया है।

इंडियन ऑयल द्वारा जारी पेट्रोल-डीजल की नई कीमत के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रूपए और डीजल 89.62 रूपए प्रति लीटर है। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.50 रूपए प्रति लीटर है और डीजल 89.68 रूपए है।

देश के चार महानगरों में तेल की कीमतें...
 

  •     दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  •     मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  •     चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24  रुपये प्रति लीटर
  •     कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये,  डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment