अडाणी टोटल गैस ने कीमतें घटाई

Last Updated 09 Apr 2023 07:39:23 AM IST

अडाणी समूह (Adani Group) की गैस वितरण कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited) (ATGL) ने शनिवार को सीएनजी (CNG) की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पाइपलाइन गैस (PNG) की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घनमीटर की कटौती करने की घोषणा की।


अडाणी टोटल गैस (फाइल फोटो)

प्राकृतिक गैस को मोटर वाहन चलाने के लिए सीएनजी में जबकि खाना पकाने के लिए घरेलू रसोई गैस में बदला जाता है।

अडाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने एक बयान में कहा, पाइपलाइन से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतें अहमदाबाद, वडोदरा एवं गुजरात के अन्य शहरों में घटा दी गई हैं।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के खुर्जा और हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल में भी पीएनजी की कीमतें कम हो गई हैं।

कंपनी ने अपने परिचालन वाले 21 शहरों में सीएनजी (CNG) की कीमतें भी घटा दी हैं। इनमें गुजरात में वडोदरा से लेकर तमिलनाडु में कुड्डलोर, राजस्थान में उदयपुर और मध्य प्रदेश में ¨भड तक शामिल हैं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment