रुपया लड़खड़ाया नहीं, डालर के सामने मजबूती के साथ खड़ा है : निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि कोविड महामारी, रूस -यूक्रेन लड़ाई और अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद डालर की तुलना में रुपए की स्थिति अपेक्षाकृत मजबूत और अन्य मुद्राओं की तुलना में काफी अच्छी है।
![]() वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण |
सीतारमण ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि डालर की तुलना में रुपया बुरी तरह लड़खड़ा गया है। उन्होंने कहा कि रुपया डालर के मुकाबले मजबूती से खड़ा है। वित्त मंत्री ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद डालर की तुलना में रुपए की स्थिति दुनिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में ठीक है। उन्होंने कहा कि वैसे यह रिजर्व बैंक का विषय है, लेकिन फिर भी सरकार रिजर्व बैंक के साथ निरंतर बातचीत कर रही है कि इस स्थिति से कैसे निपटा जाए। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेप रुपए की कीमत निर्धारित करने के लिए नहीं हैं, बल्कि वे उथल-पुथल वाले माहौल से निपटने के लिए किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस समूची स्थिति को एक संदर्भ में देखने की जरूरत है और यह कहा जा सकता है कि रुपया अपने स्वाभाविक मार्ग पर चलने का रास्ता खोज रहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि रुपया डालर की तुलना में बुरी तरह लड़खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कीमत में उतार-चढ़ाव का मामला है और एक संदर्भ में देखें तो रुपए की हालत अन्य मुद्राओं की तुलना में काफी अच्छी है। रुपए की हालत सुधारने के लिए प्रवासी भारतीयों से धन मंगाने के एक सदस्य के सुझाव पर उन्होंने कहा कि वह इस पर विचार करेंगी।
ब्याज दरें बढ़ेंगी
सदन में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि सरकार रुपए की गिरती कीमत में सुधार के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी, निर्यात को बढ़ावा देने और सोने के आयात पर शुल्क जैसे अनेक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय में रुपए की गिरावट 10 से 12 प्रतिशत रही है जबकि राजग सरकार में यह औसतन 4.54 प्रतिशत रही है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक बार सात प्रतिशत रही है।
रुपया 41 पैसे की मजबूती से 78.65 प्रति डालर पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रु पया 41 पैसे की तेजी के साथ 78.65 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा पूंजी बाजार में विदेशी कोषों के सतत निवेश से रु पया मजबूत हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रु पया मजबूती के साथ 78.96 के स्तर पर खुला। कारोबार के अंत में रु पया 41 पैसे की तेजी के साथ 78.65 प्रति डालर पर बंद हुआ।
| Tweet![]() |