कच्चा तेल सौ डालर से नीचे आने के बावजूद सस्ता नहीं हो रहा पेट्रोल

Last Updated 03 Aug 2022 08:46:44 AM IST

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 100 रुपए प्रति बैरल से नीचे आ जाने के बावजूद देश में मंगलवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया।


कच्चा तेल सौ डालर से नीचे आने के बावजूद सस्ता नहीं हो रहा पेट्रोल

तेल कंपनियों का कहना है कि उन्हें कच्चा तेल आयात पर अभी ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ रही है लेकिन भारतीय पेट्रोल पंपों पर कम दाम में पेट्रोल बेचा जा रहा है।

देश में करीब दो माह से अधिक समय से ईंधन की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं होने से आम आदमी के लिए यह राहत बनी हुई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कापरेरेशन के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 106.31 रुपए प्रति लीटर और 94.27 रुपए प्रति लीटर पर हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.71 प्रतिशत गिरकर 99.32 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.65 प्रतिशत के दबाव के साथ 93.28 डालर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा।

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।
उधर इंडियन आयल ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में पेट्रोल 10 रुपए प्रति लीटर के नुकसान पर बेचा है।

इसके अलावा डीजल की बिक्री पर कंपनी को प्रति लीटर 14 रुपए का नुकसान हुआ है। संभवत: इसी नुकसान की भरपाई के लिए कंपनियां कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी फिलहाल कीमतें घटाने से परहेज कर रही हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment