शेयर बाजार: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी भी नई बुलंदी पर

Last Updated 09 Feb 2021 11:31:20 AM IST

सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की लगातार आवक के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की तेजी हुई।


इस दौरान इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों से बाजार को समर्थन मिला।

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 233.30 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढत के साथ 51,582.07 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 70.10 अंक या 0.46 प्रतिशत बढकर सर्वकालिक उच्च स्तर 15,185.90 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढत एचसीएल टेक में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, टाइटन, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक मंिहद्रा बढने वाले शेयरों में शामिल रहे।

दूसरी ओर एसबीआई, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 617.14 अंक या 1.22 प्रतिशत बढकर 51,348.77 पर, और निफ्टी 191.55 अंक या 1.28 प्रतिशत बढकर 15,115.80 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,876.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.51 फीसदी बढकर 61.01 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment