दोपहिया वाहनों की बिक्री लगातार दूसरे महीने टॉप गियर में, कारों की घटी
घरेलू बाजार में लगातार दूसरे महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री में जोरदार बढ़ोतरी के दम पर जनवरी में देश में वाहनों की कुल बिक्री 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी जबकि कारों की बिक्री में लगातार दूसरे महीने गिरावट देखी गयी.
फाइल फोटो |
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा आज जारी आँकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी में देश में वाहनों की कुल बिक्री 30.71 प्रतिशत बढ़कर 21,17,746 पर पहुँच गयी.
पिछले साल जनवरी में देश में वाहनों की बिक्री 16,20,179 इकाई पर रही थी. इससे पहले दिसंबर 2017 में वाहनों की कुल बिक्री 36.39 प्रतिशत बढ़ी थी.
इसमें दोपहिया वाहनों की बिक्री 33.43 फीसदी बढ़कर 16,84,066 इकाई रही. दिसंबर में यह 41.45 प्रतिशत बढ़ी थी. जनवरी में स्कूटरों की बिक्री 48.29 प्रतिशत बढ़कर 5,53,695 इकाई पर और मोटरसाइकिलों की 28.64 फीसदी की वृद्धि के साथ 10,54,062 इकाई पर पहुँच गयी.
यात्री वाहनों में कारों की बिक्री 1.25 प्रतिशत घटकर 1,84,264 इकाई रह गयी. वैनों की बिक्री भी 7.06 प्रतिशत घटकर 15,363 इकाई पर आ गयी. वहीं, उपयोगी वाहनों की बिक्री 37.88 फीसदी बढ़कर 85,850 पर पहुँच गयी.
कारों, उपयोगी वाहनों और वैनों को मिलाकर यात्री वाहनों की कुल बिक्री में 7.57 की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. यह जनवरी 2017 के 2,65,389 से बढ़कर 2,85,477 पर पहुँच गयी.
| Tweet |