इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा वाहन उद्योग, कीमत है चुनौती: मारुति
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने आज कहा कि सरकार द्वारा पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी पर जोर दिए जाने के मद्देनजर देश का वाहन उद्योग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है हालांकि उसके सामने वहनीय कार पेश करने की बड़ी चुनौती है.
![]() मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव (फाइल फोटो) |
भार्गव ने दिल्ली में वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों के संगठन एक्मा के कार्यक्रम में कहा, अब हम इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहे हैं. सरकार ने जोर नहीं दिया होता तो यह यह इतनी तेजी से नहीं होता यह भी एक तथ्य है.
उन्होंने कहा कि ऐसी किफायती इलेक्ट्रिक कार लाना चुनौती है जो कि ग्राहकों को स्वीकार्य हो.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल व डीजल जैस पारंपरिक ईधन चालित वाहन बनाने वाली कंपनियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कल कहा कि कंपनियां वैकल्पिक ईधन अपनाएं अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें.
गडकरी के बयान के बारे में पूछे जाने पर भार्गव ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
इसके साथ ही भार्गव ने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को स्वीकार्य बनाना वाहन उद्योग की जिम्मेदारी है क्योंकि ऐसा नहीं किया गया तो उसका असर उद्योग पर होगा.
उन्होंने कहा कि सरकार उर्जा आयात पर निर्भरता कम से कम करना चाहती है यही कारण है कि सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है.
| Tweet![]() |