बीएसएनएल ने लाँच किया नया प्लान
Last Updated 05 Sep 2017 05:25:01 PM IST
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एक जीबी डाटा प्रति दिन के वॉयस के साथ डाटा आधारित प्लान 429 लाँच किया है जिसकी वैधता 90 दिनों की है.
![]() बीएसएनएल ने नया प्लान लाँच किया (फाइल फोटो) |
बीएसएनएल ने आज दिल्ली में जारी बयान में कहा कि यह प्लान ग्राहकों को 429 रुपए में 90 दिनों की अवधि के लिए किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग के साथ 90 जीबी डाटा (एक जीबी प्रतिदिन) पूरे देश में (केरल को छोड़ कर) मिलेगा. यह प्लान कल से प्रभावी हो गया है.
बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक (सी एम) आर के मित्तल ने कहा कि वॉयस तथा डाटा आधारित यह प्लान किसी भी नेटववर्क पर असीमित कॉलिंग की सुविधा देता है. इस प्लान में 143 रुपये मासिक पड़ेगा जो बाजार में अब तक उपलब्ध सबसे प्रतिस्पर्धात्मक प्लान है.
| Tweet![]() |