जीडीपी वृद्धि उतनी उत्साहवर्धक नहीं जितनी दिखती है : राहुल बजाज
बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज का कहना है कि भारत की 7.1 जीडीपी वृद्धिदर उतनी उत्साहजनक नहीं है जितनी यह दिखती है, चाहे यह सभी विकसित देशों की तुलना में बेहतर ही क्यों न हो.
बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज (फाइल फोटो) |
उन्होंने कहा कि पिछले 4-5 सालों में उल्लेखनीय निवेश की कमी, बैंकों की कर्ज वसूली की समस्या के चलते ऋण आवंटन में दिक्कते हैं और निजी क्षेत्र नयी पूंजी नहीं लगा पा रहा है. इसमें नोटबंदी भी आ गयी. मुख्यत ये सब बातें मिल कर वृद्धि में गिरावट पैदा कर रही हैं.
बजाज ने कंपनी की 2016-17 की वार्षिक रिपोर्ट पेश किये जाने के दौरान शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, मैंने वित्त वर्ष 2016-17 में भारत की वृद्धि के बारे में उत्साहजनक खबरें ढूढने को सोचा. लेकिन जब मैंने नवीनतम सबूतों पर गौर किया तो यह उत्साहजनक नहीं जान पड़ा जैसा कि मेरा इसके बारे में विास था.
उन्होंने कहा कि अपने नवीनतम अग्रिम अनुमान में केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ने पिछले वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 7.1 रहने का अनुमान लगाया.
बजाज ने कहा, कोई शक नहीं है कि यह सभी विकिसत देशों तथा चीन समेत तेजी से उभर रहे बाजारों से अच्छा. लेकिन यह उतना अच्छा नहीं है जितना कि 2015-16 की 7.9 वृद्धि दर थी.
उन्होंने कहा कि देश ने विकास किया है, लेकिन हमें 7.5 और 8 के बीच की वाषर्कि वृद्धिदर हासिल करने के लिए लंबा सफर करना होगा और हमें व्यापक रोजगार, और अहम वैश्विक मजबूत उपस्थिति तथा तेजी गरीबी उन्मूलन का आधार तैयार करने के लिए इसी की जरुरत है.
| Tweet |