GST इफेक्ट : मारुति, जेएलआर की कारें सस्ती, बिजली उपकरण हुए महंगे
जीएसटी लागू होने के बाद बाजार पर इसका असर अब दिखाई देने लगा है.
GST प्रभाव से मारुति, JLR की कारें सस्ती, बिजली उपकरण हुए महंगे |
जीएसटी लागू होने के बाद शनिवार को देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी और टाटा समूह की कंपनी जेएलआर ने कारों की कीमतों में तीन से सात फीसद तक कटौती कर दी है जबकि बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनियों ने पंखा, कूलर, स्विच समेत कई उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं.
मारुति ने यहां जारी बयान में कहा कि उसने जीएसटी दरों का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को हस्तांतरित कर दिया है. एमएसआई ने अपने बयान में कहा, मारुति की कारों की शोरूम कीमतें 3% तक कम हो गई हैं. जीएसटी से पहले लागू वैट दरों के अनुसार विभिन्न स्थानों पर इस कटौती की दर अलग-अलग है.
कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी वाली सियाज और अर्टिगा माडल के डीजल संस्करण की कारों की कीमतों में एक लाख रुपए से अधिक की बढ़ोतरी की है, क्योंकि जीएसटी ढांचे के तहत उसे हल्के हाइब्रिड वाहनों पर मिलने वाली कर रियायत समाप्त हो गई है. कंपनी 2.46 लाख रुपए की आल्टो-800 से लेकर 12.03 लाख रुपए की कीमत वाली एस-क्रास तक के अनेक माडलों का उत्पादन एवं बिक्री करती है.
उधर टाटा मोटर्स समूह की कंपनी जेएलआर ने भी भारत में बिक रही अपनी सभी कारों के दामों में कमी की घोषणा की. माल एवं सेवा कर से लागत में कमी का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए की गई कीमत कटौती औसतन 7% है. कंपनी ने कहा है कि देश में कंपनी के सभी शोरूम पर ग्राहकों को तत्काल प्रभाव से नई घटी हुई दर पर वाहन दिए जाएंगे.
उधर घरेलू जरूरत के इलेक्ट्रिक सामान खरीदने की योजना बना रहे लोगों को अब अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि जीएसटी में ऐसे बहुत से उपकरणों एवं टिकाऊ उपभोक्ता सामानों के दाम बढ़ गए हैं. टिकाऊ उपभोक्ता निर्माता त्योहारी सीजन से पहले एक बार फिर दाम बढ़ा सकते हैं क्योंकि संबंधित उद्योग कच्चे माल और कलपुजरे का पुराना स्टाक खत्म होने के बाद उत्पादन के साधनों पर लगने वाले शुल्कों के लाभ के आधार पर मूल्य समीक्षा करने का विचार कर रहा है.
गोदरेज अप्लायंसेज के कारोबारी प्रमुख कमल नंदी ने कहा, हमारे क्षेत्र के लिए शुद्ध रूप से कर का बोझ बढ़ेगा. वर्तमान कर दर करीब 25-27 फीसद है जो बढ़कर 28 फीसद हो गया है. वीडियोकोन के सीओओ सी एम सिंह ने भी ऐसी ही राय व्यक्त की.
| Tweet |