पेट्रोल के दाम 1.12 रूपए घटे, डीजल 1.24 रपए प्रति लीटर सस्ता, आज से रोज बदलेंगे दाम

Last Updated 16 Jun 2017 03:02:03 PM IST

16 जून से देश में पेट्रोल और डीजल को लेकर नये नियम लागू हो रहे हैं, अब रोज पेट्रोल और डीजल के मूल्य बदलेंगे.


पेट्रोल, डीजल हुआ सस्ता (फाइल फोटो)

पेट्रोल के दाम में आज 1.12 रूपए प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में 1.24 रूपए प्रति लीटर की कटौती की गई.
      
पेट्रोल व डीजल के दाम में यह अंतिम पाक्षिक बदलाव है. इसके बाद इनकी कीमतें अंतरराष्टीय तेल कीमतों के अनुसार  दैनिक रूप से तय होंगी. 
     
सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल ने कहा है कि कीमतों में आज की कटौती में राज्य शुल्क (वैट) शामिल नहीं है. स्थानीय बिक्री कर या वैट को शामिल करने पर वास्तविक कटौती अधिक होगी.


     
आज (16 जून) से दिल्ली में पेट्रोल के दाम 65.48 रपये प्रति लीटर होंगे जो इस समय 66.91 रूपए प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 54.49 रूपये प्रति लीटर रहेंगे जो इस समय 55.94 रूपए है.
     
आईओसी का कहना है कि 16 जून से देश भर में पेट्रोल व डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय होंगे. हर दिन के लिए इनके नये दाम रहेंगे जो कि सुबह छह बजे से लेकर अगली सुबह छह बजे तक यानी 24 घंटे लागू रहेंगे.
     
इससे पहले एक जून को पेट्रोल के दाम में 1.23 रपए प्रति लीटर व डीजल के दाम में 0.89 रूपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment