पेट्रोल पंपों पर भीड़ को कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल की ‘होम डिलीवरी’, विचार कर रहा है पेट्रोल मंत्रालय

Last Updated 22 Apr 2017 09:20:17 AM IST

पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोल व डीजल की होम डिलीवरी शुरू करने पर विचार कर रहा है ताकि पेट्रोल पंपों पर भीड़ को कम किया जा सके.


फाइल फोटो

मंत्रालय ने सोशल मीडिया ट्विटर पर यह जानकारी दी. इसके अनुसार पहले बुकिंग करवाने पर पेट्रोल व डीजल की होम डिलीवरी शुरू की जा सकती है.
   
इसके अनुसार हर दिन 3.5 करोड़ लोग देश भर में 59,595 पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल खरीदने जाते हैं. इस कारण जहां पेट्रोल पंपों पर भीड़ लगती है वहीं अनेक सड़कों पर भी जाम लग जाता है.
   
पेट्रोल पंपों से सालाना 2500 करोड़ रपये का ईंधन खरीदा जाता है. मंत्रालय अब चाहता है कि इसमें से कुछ हिस्से की होम डिलीवरी शुरू की जाए.
   
इसके तहत एक मई से चुनींदा शहरों में पेट्रोल व डीजल के दाम में दैनिक बदलाव के साथ इनकी होम डिलीवरी पर भी विचार किया जा रहा है.
   
उल्लेखनीय है कि देश पेट्रोलियम उत्पादों का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment