सीएम आतिशी की कैबिनेट में शामिल हुए रघुविंदर शौकीन, कहा- आम आदमी पार्टी सभी समाज को साथ लेकर चलती है

Last Updated 18 Nov 2024 03:29:00 PM IST

आम आदमी पार्टी ने नया जाट कार्ड खेलते हुए कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद सीएम आतिशी की कैबिनेट में रघुविंदर शौकीन को जगह दी है।


रघुविंदर शौकीन पश्चिमी दिल्ली की नांगलोई जाट सीट से पार्टी के विधायक हैं। वहीं दूसरी तरफ कैलाश गहलोत ने आधिकारिक तौर पर भाजपा का दामन थाम लिया है। एक लंबा समय आम आदमी पार्टी के साथ बिताने के बाद चुनाव के समय कैलाश गहलोत अब भाजपा के साथ हैं।

दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रघुविंदर शौकीन का परिचय कराते हुए कहा कि यह आम आदमी पार्टी पढ़े लिखे लोगों की पार्टी है और इसमें शामिल हर आदमी में काबिलियत है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद पढ़े लिखे हैं उनकी टीम पढ़ी लिखी है। रघुविंदर शौकीन सिविल इंजीनियर रहे हैं। इससे पहले दो बार विधायक और दो बार काउंसलर भी रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में इन्होंने बहुत काम किया है और साथ ही साथ दिल्ली के देहात इलाकों में इनकी काफी पकड़ है और उन्होंने काम भी किया है।

रघुविंदर शौकीन ने कैबिनेट में शामिल किए जाने पर अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सभी समाज को साथ लेकर चली है। जबकि भाजपा जाटों के खिलाफ रहती है। चाहे किसान आंदोलन हो या फिर पहलवानों का मुद्दा है या फिर हरियाणा में इलेक्शन हो। भाजपा ने हरियाणा में जाट और नॉन जाट करके लोगों को बांटने का काम किया। आम आदमी पार्टी ने हमेशा प्रदेश के विकास का काम किया है।

रघुविंदर शौकीन ने कहा कि मुझे जो मौका मिला है इसके लिए नागलोई की जनता आम आदमी पार्टी को धन्यवाद देगी और मैं पूरे प्रदेश में विकास का काम करता रहूंगा। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं और यही कहूंगा कि मैं पूरी ईमानदारी और सच्चाई से अपना काम करता रहूंगा। जय हिंद।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment