वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- माल्या के प्रत्यर्पण की पुरजोर कोशिश जारी

Last Updated 19 Apr 2017 03:45:15 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि सरकार और जांच एजेंसियां शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं.


वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

जेटली ने संवाददाताओं द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि माल्या की गिरफ्तारी और फिर जमानत मंजूर होना संबंधित देश की कानूनी प्रक्रिया है. सरकार और जांच एजेंसियां
पूरे तथ्यों के साथ उनके प्रत्यर्पण के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं.
      
उल्लेखनीय है कि डूब चुकी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए कई बैंकों से 9000 करोड़ रुपये का ऋण लेकर पिछले वर्ष माल्या देश छोड़कर चला गया. उसके बाद से
बैंक अपनी राशि की वसूली के लिए अदालती कार्रवाई कर रहे हैं.

माल्या के इस राशि को हवाला के जरिये विदेशों में दूसरे कारोबार में लगाने के मामले का प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है.
         
ब्रिटेन की पुलिस ने मंगलवार को माल्या को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment