जेट एयरवेज के पायलटों की संस्था ने सदस्यों से कहा- कॉकपिट में विदेशी पायलटों के साथ उड़ान ना भरें
निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के पायलटों की संस्था नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने अपने सभी सदस्यों को निर्देश दिया है कि वह अगले महीने से कॉकपिट में किसी बाहरी पायलट के साथ उड़ान ना भरें.
फाइल फोटो |
यह निर्णय हाल ही में एक विदेशी पायलट द्वारा बेंगलूरू में एक प्रशिक्षक पर कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद किया गया है.
इसके अलावा गिल्ड ने एयरलाइन से सभी विदेशी पायलटों को हटाने की भी मांग की है.
जेट एयरवेज के पास वर्तमान में करीब 60 विदेशी कमांडर हैं जो मुख्य तौर पर बोइंग 737 और एटीआर बेड़े के विमानों का परिचालन करते हैं.
सूत्र के अनुसार गिल्ड ने यह निर्देश अपने सभी सदस्यों को जारी किया है कि वह एक मई से किसी भी विदेशी पायलट के कॉकपिट में साथ होने की स्थिति में उड़ान ना भरें.
गौरतलब है कि करीब 10 दिन पहले एक विदेशी पायलट ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान एक परीक्षक पर कथित तौर पर हमला कर दिया था.
इसके अलावा गिल्ड ने प्रशिक्षकों को यह भी निर्देश दिया है कि वह कल से ही विदेशी पायलटों के साथ प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा ना लें.
| Tweet |