जेट एयरवेज के पायलटों की संस्था ने सदस्यों से कहा- कॉकपिट में विदेशी पायलटों के साथ उड़ान ना भरें

Last Updated 16 Apr 2017 10:50:59 AM IST

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के पायलटों की संस्था नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने अपने सभी सदस्यों को निर्देश दिया है कि वह अगले महीने से कॉकपिट में किसी बाहरी पायलट के साथ उड़ान ना भरें.


फाइल फोटो

यह निर्णय हाल ही में एक विदेशी पायलट द्वारा बेंगलूरू में एक प्रशिक्षक पर कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद किया गया है.
  
इसके अलावा गिल्ड ने एयरलाइन से सभी विदेशी पायलटों को हटाने की भी मांग की है.
  
जेट एयरवेज के पास वर्तमान में करीब 60 विदेशी कमांडर हैं जो मुख्य तौर पर बोइंग 737 और एटीआर बेड़े के विमानों का परिचालन करते हैं.
  
सूत्र के अनुसार गिल्ड ने यह निर्देश अपने सभी सदस्यों को जारी किया है कि वह एक मई से किसी भी विदेशी पायलट के कॉकपिट में साथ होने की स्थिति में उड़ान ना भरें.


  
गौरतलब है कि करीब 10 दिन पहले एक विदेशी पायलट ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान एक परीक्षक पर कथित तौर पर हमला कर दिया था.
  
इसके अलावा गिल्ड ने प्रशिक्षकों को यह भी निर्देश दिया है कि वह कल से ही विदेशी पायलटों के साथ प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा ना लें.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment