सेंसेक्स तथा निफ्टी शुरुआती कारोबार में लगभग 400 अंक फिसला

Last Updated 14 Jan 2016 10:18:17 AM IST

कच्चा तेल की कीमतों में भारी गिरावट के कारण सभी प्रमुख एशियाई बाजारों के लाल निशान में रहने से गुरूवार को सेंसेक्स तथा निफ्टी शुरुआती कारोबार में डेढ़ फीसदी से ज्यादा लुढ़क गये.


फाइल फोटो

बीएसई का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 247.91 अंक की गिरावट के साथ 24606.20 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में पहले ही घंटे में लगभग 400 अंक गिरकर 24473.22 अंक तक उतर गया.

बुधवार को यह 24854.11 अंक पर बंद हुआ था. यह लगातार दूसरा दिन है जब सेंसेक्स 24500 अंक से नीचे फिसला है. हालाँकि, बाद में कुछ वापसी करते हुये यह 0.97 प्रतिशत यानि 241.85 अंक नीचे 24612.26 अंक पर रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 95 अंक गिरकर 7467.40 अंक पर खुला और पहले घंटे में 7443.80 अंक तक गिरा. बाद में यह 1.10 प्रतिशत यानि 82.95 अंक नीचे 7479.45 अंक पर रहा.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा का बेंचमार्क कहे जाने वाले ब्रेंट क्रूड में गुरूवार डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गयी और यह 30 डॉलर से नीचे फिसलकर फरवरी 2004 के बाद के निचले स्तर पर उतर गया. इससे सभी प्रमुख एशियाई बाजार दबाव में रहे. जापान का निक्की 3.72 प्रतिशत, हांगकांग का हेंगसेंग 1.63 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.50 प्रतिशत तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 1.09 प्रतिशत लुढ़क गये.

सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियाँ लाल निशान में रहीं. अच्छे तिमाही परिणाम के बल पर सिर्फ इंफोसिस ही चार फीसदी से ज्यादा की बढ़त बनाने में सफल रही.

आईटी और टेक समूहों को छोड़कर बीएसई के सभी समूहों में बिकवाली का जोर रहा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment