नोएडा एक्सटेंशन को मंजूरी मिली

Last Updated 24 Aug 2012 07:34:24 PM IST

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने नोएडा एक्सटेंशन में हो रहे निर्माण को मंजूरी दे दी है.


नोएडा एक्सटेंशन को मंजूरी मिली

इस निर्णय से इस क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य में पैसा लगाने वालों को राहत मिल गई है.

नोएडा एक्सटेंशन में फंसे करीब 50 हजार लोगों को फ्लैट मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

अब मुश्किल में पड़ी इमारतों को जल्द बनाया जा सकेगा.

फिलहाल नोएडा एक्सटेंशन में 50 से 60 बिल्डरों के आवासीय प्रोजेक्ट फंसे हुए हैं.

यह विवाद उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार के समय से चला आ रहा है.

समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद कुछ लोग मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले थे.

उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मेहनत रंग लायी है.

दरअसल पिछले दिनों उन्होंने आवेदकों को आश्वस्त किया था कि इस विवाद का जल्द समाधान निकाला जायेगा.

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के प्रयास के चलते ही नोएडा एक्सटेंशन पर लटकी तलवार हटी है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment