अमेरिकी शेयर बाजारों में रही गिरावट
Last Updated 08 Jan 2011 10:07:11 AM IST
अमेरिका में बेरोजगारी के मिले-जुले आंकड़ों के चलते शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई.
|
श्रम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में बेरोजगारी की दर घटकर 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है लेकिन अर्थव्यवस्था में जुड़े नए रोजगारों की संख्या अनुमान से कम रही है.
बेरोजगारी की दर 9.8 प्रतिशत से घटकर 9.4 प्रतिशत हो गई जबकि नए रोजगारों की संख्या 1,03,000 रही.
औद्योगिक सूचकांक डाउ जोंस शुक्रवार को 25.58 अंक (0.22 प्रतिशत) गिरकर 11,697.31 अंक पर बंद हुआ. वहीं स्टैण्डर्ड एण्ड पुअर्स सूचकांक 2.71 अंक (0.21 प्रतिशत) गिरकर 1,273.85 अंक पर बंद हुआ.
Tweet |