IPL 2025: RCB के खिलाफ मैच से पहले MI के साथ जुड़े जसप्रीत बुमराह

Last Updated 06 Apr 2025 12:11:06 PM IST

प्रशंसकों के लिए बेहद खुशी की बात यह है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मुंबई इंडियंस कैंप के साथ जुड़ गए हैं। यह मैच सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।


RCB के खिलाफ मैच से पहले MI के साथ जुड़े जसप्रीत बुमराह

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दूसरे दिन पीठ में चोट लगने के बाद से बुमराह मैदान से बाहर थे। उस चोट के कारण बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-1 से जीत ली।

पांच सप्ताह तक आराम करने के निर्देश के बाद, बुमराह की रिकवरी प्रक्रिया बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में शुरू हुई। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे।

पांच बार की चैंपियन टीम ने अपने सोशल मीडिया पर बुमराह के लौटने की खबर साझा की है और कैप्शन दिया है, "दहाड़ने के लिए तैयार"।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम से शनिवार शाम को जुड़े, इससे पहले उन्होंने सुबह सीओई में अभ्यास मैच खेला और उसके बाद मेडिकल टीम से हरी झंडी मिल गई।

सूत्रों के अनुसार, "जसप्रीत जैसे खिलाड़ी का पूरी तरह से फिट होना और मुंबई इंडियंस के लिए वापसी करना टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है। जाहिर है, हर कोई इससे काफी रोमांचित है। लेकिन वह आरसीबी के खिलाफ कल होने वाले मैच में खेलेंगे या नहीं, इस बारे में अभी भी कोई निश्चित नहीं है। बुमराह को खेलना चाहिए, लेकिन कल के मैच में खेलना उनका फैसला होगा, साथ ही मुख्य कोच महेला जयवर्धने की अगुवाई वाले मुंबई इंडियंस के थिंक टैंक के साथ बातचीत के बाद भी वह इस पर फैसला लेंगे।"

बुमराह की उपलब्धता के बारे में आधिकारिक तौर पर तब पता चलेगा जब मुंबई इंडियंस रविवार शाम 5:30 बजे प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, उसके बाद शाम 6 से 9 बजे तक वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेगी।

2013 में आईपीएल में पदार्पण करने के बाद से बुमराह मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की धुरी रहे हैं और उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने एकमात्र सीजन 2023 में मिस किया था, जब वह पीठ की चोट से उबर रहे थे जिसके लिए सर्जरी की जरूरत थी। बुमराह की वापसी से टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी, जो चार मैचों में दो अंकों के साथ आठवें स्थान पर है और प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए उसे आगे जीत दर्ज करने की जरूरत है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment