KKR vs RCB IPL 2025 : KKR और RCB के बीच मुकाबले से 18वें सत्र का आगाज आज से नए नियमों के साथ
KKR vs RCB IPL 2025 : मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के बीच शनिवार को यहां होने वाले मैच से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सत्र का आगाज होगा। जिसमें नए नियमों और नए कप्तानों पर सभी की निगाह रहेगी।
![]() कोलकाता : अभ्यास सत्र के दौरान आरसीबी के विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी। |
नए नियमों में सबसे महत्वपूर्ण गेंद पर लार लगाने की अनुमति फिर से देना है। कोविड-19 महामारी के कारण गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था और उसके बाद यह पहला अवसर होगा जबकि गेंदबाजों को इसकी अनुमति दी जाएगी।
बीसीसीआई ने आईपीएल के अधिकतर कप्तानों से इस मामले में सहमति मिलने के बाद बृहस्पतिवार को लार पर लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया। आईसीसी ने 2022 में गेंद पर लार लगाने पर स्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन आईपीएल अपने नियमों से संचालित किया जाता है और उसका यह फैसला विश्व क्रिकेट के अन्य देशों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। अन्य नियमों में शाम को खेले जाने वाले मैचों में अगर अंपायरों को लगता है कि ओस खेल पर अपना प्रभाव डाल रही है तो वह दूसरी पारी के 11वें ओवर से नयी गेंद का इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकते हैं।
इसके अलावा टीम ऊंचाई और ऑफसाइड की वाइड के लिए भी निर्णय समीक्षा प्रणाली का उपयोग कर सकते हैं। इन सब के बीच इंपैक्ट प्लेयर का नियम पहले की तरह बरकरार रहेगा। आईपीएल 2025 में कम से कम सात टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी। इनमें से कुछ खिलाड़ी विभिन्न कारण से कुछ मैच में ही अपनी टीम की अगुआई करेंगे। सबसे चौंकाने वाला फैसला आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाकर किया। आरसीबी की टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि पाटीदार किस तरह से टीम की कप्तानी करते हैं।
अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे जबकि 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे। कोलकाता की टीम की कप्तानी इस बार अजिंक्या रहाणो को सौंपी गई है। संजू सैमसन की उंगली की चोट के कारण रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती मैचों में कप्तानी करेंगे। हार्दिक पांड्या पर पिछले सत्र में धीमी ओवर गति के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगा था और इसलिए वह मुंबई इंडियंस के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को होने वाले इस मैच में सूर्यकुमार यादव मुंबई की कमान संभालेंगे।
आईपीएल में सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले ऋषभ पंत इस सत्र में लखनऊ सुपर जॉइंट्स की कमान संभालेंगे जिसने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 27 करोड रुपए में खरीदा था। वह पिछले कुछ समय से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में होने के बावजूद उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। आईपीएल में इस बार कुछ टीमों के सहयोगी स्टाफ में भी बदलाव किया गया है। रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर पंजाब किंग्स में मुख्य कोच बन गए हैं। पोंटिंग की जगह हेमांग बदानी को दिल्ली कैपिटल्स का मुख्य कोच बनाया गया है।
केविन पीटरसन दिल्ली कैपिटल्स में मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में शामिल हो गए हैं, जबकि राहुल द्रविड़ मुख्य कोच के रूप में राजस्थान रॉयल्स में लौट आए हैं। पिछले साल भारत को टी-20 विश्व कप खिताब दिलाने के बाद यह आईपीएल में उनका पहला कोचिंग कार्यकाल है। लंबे समय तक चेन्नई की तरफ से खेलने वाले ड्वेन ब्रावो केकेआर के मेंटर होंगे। वह गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जो अब भारत के मुख्य कोच हैं। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा सवालिया निशान लगा हुआ है। बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वापस लौटे इस तेज गेंदबाज की फिटनेस का अभी आकलन किया जा रहा है।
पिछले कुछ वर्षो से महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल से सन्यास को लेकर चर्चा चलती रही है लेकिन यह 43 वर्षीय खिलाड़ी अब भी चेन्नई की टीम का अभिन्न अंग बना हुआ है। उन्होंने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा है। धोनी से ठीक 30 साल छोटे वैभव सूर्यवंशी भी इस बार आईपीएल का हिस्सा होंगे। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ा है और यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें कितने मैच में खेलने का मौका मिलता है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी इस बार नजर रहेगी। पिछले साल भारत के टी-20 विश्व कप में भारत के विजय अभियान का अंग रहे इन दोनों बल्लेबाजों ने इसके बाद सबसे छोटे प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय स्तर से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह पहली बार टी-20 क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। अगर शनिवार को होने वाले मैच की बात करें तो कोलकाता और बेंगलुरू दोनों ही जीत के साथ शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
इस मैच में सभी की निगाह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर टिकी रहेंगी जिसमें उनका सामना कोहली और फिल साल्ट जैसे धुरंधर बल्लेबाजों से होगा। चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बारिश हालांकि इस मैच का मजा किरकिरा कर सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने शनिवार को तेज आंधी के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। टूर्नामेंट की शुरुआत एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ होगी जिसमें श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पटानी अपनी प्रस्तुति देंगे।
| Tweet![]() |