Donald Trump Speech Update: अमेरिकी संसद का संयुक्त सत्र, राष्ट्रपति ट्रंप का दावा- हमारे देश का लौटा सुनहरा दौर

Last Updated 05 Mar 2025 08:52:26 AM IST

Donald Trump Speech: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि अमेरिका का सुनहरा दौर लौट चुका है।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने दावा किया कि 43 दिनों में उन्होंने वह कर दिखाया जो अब तक कोई सरकार नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, "छह हफ्ते पहले, मैंने इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़े होकर कहा था कि अमेरिका का सुनहरा दौर शुरू हो रहा है। तब से लेकर अब तक, हमने तीव्र गति से बिना रुके काम किया है, ताकि देश के इतिहास का सबसे कामयाब और शानदार दौर लाया जा सके। पिछले 43 दिनों में जो हमने काम किया है, वह कई सरकारें कई साल में नहीं कर पाईं। अमेरिका वापस आ गया है। यह तो बस शुरुआत है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं आज रात हाउस चैंबर में यह बताने के लिए लौटा हूं कि अमेरिका की रफ्तार फिर से लौट आई है, हमारी ताकत वापस आ गई है, हमारा गर्व लौट आया है, हमारा आत्मविश्वास फिर से ऊंचा है, और अमेरिकी सपना पहले से बड़ा और बेहतर हो रहा है।"

ट्रंप ने 100 एग्जिक्यूटिव ऑर्डर्स का भी जिक्र किया। कहा, "मैंने अब तक लगभग 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर साइन किए हैं और छह हफ्ते पहले पद संभालने के बाद 400 से ज्यादा कार्यकारी कदम उठाए हैं।" उनके मुताबिक जॉर्ज वाशिंगटन का कार्यकाल 'नंबर दो' था, जबकि उनका सबसे ऊपर है।

ट्रंप ने जो बाइडेन को अमेरिका का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया। उन्होंने कहा- ‘मैंने दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी का ऐलान किया और अमेरिकी सेना व बॉर्डर पेट्रोल को तैनात किया ताकि हमारे देश पर हो रहे आक्रमण को रोका जा सके। जो बाइडेन अमेरिकी इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति रहे। उनके कार्यकाल में हर महीने लाखों की संख्या में अवैध लोग अमेरिका में दाखिल हुए। ट्रंप ने डेमोक्रेटिक सांसदों की ओर देखते हुए कहा, ‘मैं जानता हूं कि मैं यहां कुछ भी कह दूं, इससे न तो ये खुश होंगे, न खड़े होंगे, न मुस्कुराएंगे और न ही तालियां बजाएंगे।’

ट्रंप के भाषण में डेमोक्रेट्स ने डाली खलल

डेमोक्रेटिक सांसद अल ग्रीन को सदन के चैंबर से बाहर निकाल दिया गया। वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन के दौरान उनका मजाक उड़ा रहे थे। वे कह रहे थे कि ट्रंप के पास जनादेश नहीं है। बार-बार चेतावनी के बाद भी वे ट्रंप के भाषण में बाधा डालते रहे। इसके बाद स्पीकर माइन जॉनसन ने उन्होंने बाहर निकालने का आदेश दिया।

कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए डेमोक्रेट्स की आलोचना की, जो उनके उत्साह की कमी और उनकी टिप्पणियों की सराहना करने से इनकार कर रहे थे।

ट्रंप ने इसे "बहुत दुखद" बताया और कहा, "मैं अपने सामने डेमोक्रेट्स को देखता हूं, और मुझे एहसास होता है कि मैं उन्हें खुश करने या उन्हें खड़ा करने, मुस्कुराने या ताली बजाने के लिए कुछ भी नहीं कह सकता। मैं कुछ भी नहीं कर सकता।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं सबसे विनाशकारी बीमारी का इलाज ढूंढ सकता हूं, एक ऐसी बीमारी जो पूरे राष्ट्र को मिटा देगी या इतिहास की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था या अपराध को अब तक के सबसे निचले स्तर पर रोकने के उत्तर की घोषणा करेगा। और ये लोग यहां बैठे हैं, ताली नहीं बजाएंगे, खड़े नहीं होंगे और निश्चित रूप से इन खगोलीय उपलब्धियों के लिए जयकार नहीं करेंगे। वे ऐसा नहीं करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।" ट्रंप ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "मैं पांच बार यहां आ चुका हूं। यह बहुत दुखद है, और ऐसा नहीं होना चाहिए।"

जब ट्रंप ने भाषण दिया, तो कम से कम आधा दर्जन डेमोक्रेट्स ने "प्रोटेस्ट" लिखी शर्ट पहनकर वॉकआउट किया। कुछ डेमोक्रेट्स राष्ट्रपति की नीतियों और बयानों के विरोध में साइनबोर्ड पकड़े हुए थे। रिपब्लिकन सांसदों ने ट्रंप के प्रस्तावित यूएसएआईडी कार्यक्रमों में कटौती का स्वागत किया, जबकि डेमोक्रेट्स ने इस पर अपनी असहमति व्यक्त की।

जब ट्रंप बोल रहे थे, तो कुछ डेमोक्रेटिक सदस्य चिल्लाए भी। उन्होंने सवाल किया, "400 मिलियन डॉलर के टेस्ला अनुबंध के बारे में क्या!" भाषण के दौरान, डेमोक्रेट्स ने और अधिक विरोध व्यक्त किया और "सच नहीं है," "बकवास!" भी बोले। संघीय खर्च में कटौती के बारे में ट्रंप के दावों को भी डेमोक्रेट्स ने झूठा करार दिया। इस भाषण के दौरान दोनों पक्षों के बीच तनाव साफ दिख रहा था, जिससे कांग्रेस में गहरे राजनीतिक विभाजन का पता चलता है।

 

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment