U19 T20 WC final: महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत की नजर लगातार दूसरे खिताब पर
U19 T20 WC final: टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारतीय टीम रविवार को यहां महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में जब दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य लगातार दूसरा खिताब जीतना होगा।
महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत की नजर लगातार दूसरे खिताब पर |
भारत का अब तक का अभियान शानदार रहा है और उसने टूर्नामेंट में अपने सभी छह मुकाबले जीते हैं। निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
भारत ने वेस्टइंडीज (नौ विकेट), मलयेशिया (10 विकेट), श्रीलंका (60 रन), बांग्लादेश (आठ विकेट), स्कॉटलैंड (150 रन) और इंग्लैंड (सेमीफाइनल में नौ विकेट) पर आसान जीत दर्ज की है।
सलामी बल्लेबाज गोंगडी त्रिशा शानदार फॉर्म में हैं और छह पारियों में 66.25 की औसत से 265 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।
उनकी सलामी जोड़ीदार और बाएं हाथ की बल्लेबाज जी कमलिनी ने उनका अच्छा साथ दिया है। वह छह पारियों में 45 की औसत से 135 रन बनाकर सूची में तीसरे स्थान पर हैं। लेकिन भारत के लिए चिंता का विषय मध्यक्रम के बल्लेबाज होंगे जिन्हें अभी तक खेलने का बहुत कम मौका मिल पाया है।
भारतीय टीम ने गेंदबाजी विभाग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उसकी स्पिनर वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची पहले दो स्थान पर है। जहां वैष्णवी 3.40 की औसत से 15 विकेट लेकर सबसे आगे हैं, वहीं आयुषी ने प्रतियोगिता में अब तक 5.91 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। उम्मीद है कि यह जोड़ी फाइनल में भी यहां धीमे और टर्निंग विकेट पर अहम भूमिका निभाएगी।
दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल मैच में आस्ट्रेलिया पर पांच विकेट की शानदार जीत के बाद पहली बार आईसीसी महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और उसे अब भारत की मजबूत टीम से पार पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मुकाबला रोचक होने के पूरे आसार हैं।
| Tweet |