शबनम और जोशिता का धारदार गेंदबाजी से भारत जीत के साथ सुपर सिक्स में

Last Updated 23 Jan 2025 06:39:50 PM IST

अंडर 19 विश्व कप में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एक लो स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम को 60 रनों से जीत मिली है। श्रीलंका की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करते हुए, भारत को सिर्फ़ 118 रनों पर समेट दिया था। हालांकि शबनम शक़ील और वीजे जोशिता सहित अन्य गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को सिर्फ़ 58 रनों पर रोक दिया।


पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ़ 17 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे और टीम काफ़ी दबाव में दिख रही थी। हालांकि जी तृषा ने 44 गेंदों में 49 रन बनाते हुए टीम के लिए एक सम्मानजनक स्कोर की नींव रखी। भले ही वह अर्धशतक से चूक गईं लेकिन उनके ही कारण भारत 100 रनों के आंकड़े के पार कर पाया। तृषा के अलावा सिर्फ़ तीन ही बल्लेबाज़ दहाई अंकों तक पहुंच पाईं।

वहीं जब श्रीलंका की टीम 119 के स्कोर का पीछा करने उतरी तो शबनम और जोशिता ने कमाल की गेंदबाज़ी की। अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर विकेट चटकाने के बाद शबनम ने भारतीय टीम की वापसी की नींव रख दी थी। इसके बाद जोशिता ने भी अपने पहले ही ओवर में विकेट चटका कर श्रीलंका को बैकफ़ुट पर धकेल दिया।

यहां से श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखरता हुए नज़र आया। 12 के स्कोर पर तो श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से भारतीय गेंदबाज़ों ने कभी भी दबाव को कम नहीं होने दिया। लगातार विकेटों के पतन के बीच एक समय ऐसा आया, जब श्रीलंकाई बल्लेबाज़ किसी भी तरह से 20 ओवर तक खेलने का प्रयास कर रही थीं।

भारत की तरफ़ से शबनम, जोशिता और परुनिका सिसोदिया ने दो-दो विकेट लिए।

आईएएनएस
कुआलालंपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment