U19 T20 World Cup: मलयेशिया के खिलाफ वैष्णवी शर्मा की हैट्रिक से भारत की शानदार जीत

Last Updated 22 Jan 2025 08:29:11 AM IST

पदार्पण कर रही बायें हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने आईसीसी अंडर 19 महिला विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाते हुए हैट्रिक समेत पांच रन देकर पांच विकेट लिये जिसकी मदद से भारत ने मलयेशिया को मंगलवार को दस विकेट से हराया।


बायें हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा

वैष्णवी और बायें हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला (आठ रन देकर तीन विकेट) ने मलेशियाई बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी और पूरी टीम 14.3 ओवर में 31 रन पर आउट हो गई। 

भारत ने 2.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जी तृषा ने 12 गेंद में पांच चौकों की मदद से नाबाद 27 रन बनाये। भारत अब चार अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है।

श्रीलंका के भी चार अंक है लेकिन भारत का रन औसत (प्लस 9.1) श्रीलंका (प्लस 5.5) से बेहतर है।

पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाते हुए वैष्णवी ने मलयेशिया को एक के बाद एक झटके दिये। उन्होंने नूरिन बिन्ती रोसलान, नूर इस्मा दानिया और सिति नाजवान को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया।

उन्होंने 14वें ओवर में हैट्रिक ली जब मलेशिया का स्कोर नौ विकेट पर 30 रन हो गया।

वैष्णवी ने मैच के बाद कहा,‘यह सपने जैसा पदार्पण हुआ है जिसमें हैट्रिक और पांच विकेट मिले। मैं भारत के सीनियर स्पिनरों राधा यादव और र¨वद्र जडेजा को आदर्श मानती हूं।’

भारतीय गेंदबाजों ने दस वाइड गेंदें नहीं डाली होती तो मलेशिया का स्कोर और खराब होता।

भाषा
क्वालालंपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment