IND W vs IRE W: स्मृति के सबसे तेज और प्रतिका रावल के पहले शतक से भारत ने आयरलैंड से जीती 3-0 से सीरीज
भारतीय महिला टीम ने बुधवार को स्मृति मंधाना के 70 गेंद में सबसे तेज शतक और प्रतिका रावल के पहले सैकड़े के दम पर कई रिकॉर्ड बनाते हुए आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 304 रन की अपनी सबसे बड़ी जीत से सीरीज 3-0 से अपने नाम की।
|
स्मृति 135 रन (80 गेंद, 12 चौके, सात छक्के) बनाकर सबसे तेज शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं।
उनकी और प्रतिका की 129 गेंद में 154 रन (20 चौके, एक छक्का) की पारी से भारत ने पांच विकेट पर 435 रन बनाए जिससे टीम 50 ओवर के प्रारूप में अब तक के अपने सर्वोच्च स्कोर तक पहुंची। यह किसी भी (पुरुष और महिला) भारतीय टीम का वनडे में सर्वोच्च स्कोर है। वनडे में भारतीय पुरुष टीम का सबसे बड़ा स्कोर पांच विकेट पर 418 रन है जो उसने 2011 में इंदौर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया था। मैच का नतीजा महज औपचारिकता रह गया था। भारत ने आयरलैंड को 31.4 ओवरों में सिर्फ 131 रन पर ढेर कर दिया।
कार्यवाहक कप्तान स्मृति और प्रतिका ने पहले विकेट के लिए 26.4 ओवर में 233 रन की साझेदारी निभाई। फिर भारतीय गेंदबाजों स्पिनर तनुजा कंवर (31 रन देकर दो विकेट) और दीप्ति शर्मा (27 रन देकर तीन विकेट) ने मिलकर आयरलैंड की कम अनुभवी टीम के पांच विकेट झटककर उसे आउट करने में अहम भूमिका निभाई। आयरलैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही जिसने 24 रन तक दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन ओर्ला प्रेंडरगास्ट (36 रन) और सारा फोर्ब्स (41 रन) के तीसरे विकेट के लिए 64 रन से टीम 88 रन तक पहुंची।
तनुजा के प्रेंडरगास्ट को आउट करने के बाद भारतीयों ने आयरलैंड के बल्लेबाजी क्रम की सात खिलाड़ियों को महज 33 रन के अंदर समेट दिया। इससे भारतीय टीम रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रही। इससे पहले टीम ने 2017 में दक्षिण अफ्रीका में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 249 रन से जीत दर्ज की थी। इससे पहले स्मृति ने सिर्फ 70 गेंद पर अपना 10वां वनडे शतक जड़ा। अपनी इस शानदारी पारी की मदद से स्मृति ने हरमनप्रीत कौर के पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंद पर बनाए गए शतक को भी पीछे छोड़ दिया।
भारतीय महिला टीम पहली बार 400 रन के आंकड़े तक पहुंची। इससे टीम आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ एलीट सूची में शामिल होने में कामयाब रही। यह महिला वनडे क्रिकेट में चौथा सर्वोच्च स्कोर भी है। स्मृति ने 39 गेंद में अपना 31वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने हवाई शॉट लगाने से भी गुरेज नहीं किया। उनकी पारी में सात छक्के और 12 चौके जड़े थे। वहीं रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाली दिल्ली की क्रिकेटर प्रतिका ने अपनी कप्तान का पूरा साथ निभाते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी छठी ही पारी में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर इस मैच को और भी खास बना दिया। उन्होंने 129 गेंद में 154 रन बनाए।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में पदार्पण करने वाली 24 वर्षीय खिलाड़ी ने चार पारियों में तीन अर्धशतक जड़े थे। इस बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 100 गेंद में शतक जड़कर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिका ने धैर्य और आक्रामकता का सही मेल दिखाया और अपनी पारी के दौरान 12 चौके और एक छक्का जड़ा। दोनों के बीच 233 रन की साझेदारी से यह जोड़ी महिला वनडे में 200 रन की भागीदारी करने वाली चौथी भारतीय जोड़ी बन गई। पिछली बार दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 320 रन की साझेदारी निभाई थी। यह तीसरा मौका था जब दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने महिला वनडे में शतक जड़े हों।
स्कोर बोर्ड
भारत
प्रतिका रावल का. डेम्पसे बो. साज्रेंट 154
स्मृति मंधाना का. कैनिंग बो. प्रेंडरगास्ट 135
ऋचा घोष बो. कैली 59
तेजल हसाबनिस का. डेलानी बो. प्रेंडरगास्ट 28
हरलीन देओल का. प्रेंडरगास्ट बो. डेम्पसे 15
जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद) 04
दीप्ति शर्मा (नाबाद) 11
अतिरिक्त - 29
कुल - (50 ओवर में पांच विकेट पर) 435
विकेटपतन - 1/233, 2/337, 3/387, 4/415, 5/419.
गेंदबाजी - प्रेंडरगास्ट 8-0-71-2, अवा कैनिंग 8-0-64-0, अल्रेने कैली 7-0-66-1, फ्रेया सार्जेंट 8-0-68-1, जॉर्जिना डेम्पसे 10-0-65-1, डालजेल 3-0-28-0, लौरा डेलानी 6-0-59-0
आयरलैंड
सारा फोर्ब्स रन आउट 41
गैबी लुईस पगबाधा बो. टिटास साधु 01
क्रिस्टिना कौल्टर रेली बो. सयाली सतघरे 00
ओर्ला प्रेंडरगास्ट बो. तनुजा कंवर 36
लौरा डेलानी बो. दीप्ति शर्मा 10
लिया पॉल का एंड बो. दीप्ति शर्मा 15
अल्रेने कैली का. सयाली बो. तनुजा कंवर 02
अवा कैनिंग बो. मीनू मणि 02
जॉर्जिना डेम्पसे रन आउट 00
अलाना डालजेल (नाबाद) 05
फ्रेया साज्रेंट का. मीनू मणि बो. दीप्ति शर्मा 01
अतिरिक्त - 18
कुल - (31.4 ओवर में सभी आउट) 131
विकेटपतन - 1/18, 2/24, 3/88, 4/100, 5/115, 6/122, 7/122, 8/122, 9/128
गेंदबाजी - टिटास साधु 4-1-22-1, सयाली सतघरे 4-0-24-1, तनुजा कंवर 9-2-31-2, दीप्ति शर्मा 8.4-2-27-3, मीनू मणि 6-0-22-1
प्लेयर ऑफ द मैच : प्रतिका रावल
| Tweet |