IND vs AUS 5th Test: रोहित शर्मा ने खुद को बाहर किया… कप्तान के बारे में बताते हुए जसप्रीत बुमराह बोले...

Last Updated 03 Jan 2025 11:31:18 AM IST

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं।


भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से ‘खुद को आराम देने’ का फैसला किया जिससे टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया।

बुमराह ने कहा, ‘‘हमारे कप्तान ने नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए इस मैच से खुद को आराम दिया है।’’

शुभमन गिल को अंतिम एकादश में जगह मिली है जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को श्रृंखला में पहली बार मौका मिला है।

गिल ने खराब फॉर्म में चल रहे रोहित की जगह ली है जबकि कृष्णा को चोटिल आकाश दीप की जगह उतारा गया है।

आस्ट्रेलिया ने हरफनमौला ब्यू वेबस्टर को पदार्पण का मौका दिया है जिन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श की जगह ली । वेबस्टर को पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने बैगी ग्रीन कैप दी।

भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिये यह टेस्ट जीतना होगा जबकि आस्ट्रेलिया को श्रृंखला जीतने के लिये सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है।

आस्ट्रेलिया श्रृंखला में 2-1 से आगे है।

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को शायद आखिरी बार खेलते देख लिया: गावस्कर

भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखा है।

सैतीस वर्ष के रोहित ने पांचवें टेस्ट में खुद को आराम देने का फैसला किया है। रोहित तीन टेस्ट की पांच पारियों में 31 रन ही बना सके।

गावस्कर ने पहले दिन के खेल के दौरान लंच ब्रेक में कहा, ‘‘इसके मायने हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं करता है तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट होगा ।’’

 

 

एपी
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment