IND W vs WI W : पहले टी-20 में भारत ने वेस्ट इंडीज को 49 रन से हराया, रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना की धमाकेदार पारी

Last Updated 16 Dec 2024 08:56:28 AM IST

जेमिमा रोड्रिग्स (73 रन) और स्मृति मंधाना (54 रन) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने रविवार को पहले टी-20 मैच में वेस्ट इंडीज को 49 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली।


बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत ने चार विकेट पर 195 रन बनाकर वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। वेस्ट इंडीज की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाकर 49 रन से हार गई।

उसके  लिए डायंड्रा डोटिन की 52 रन की अर्धशतकीय पारी भी काम नहीं आ सकी। उनके अलावा कियाना जोसफ ने 49 रन बनाए।

भारत के लिए टिटास साधु सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा ने 21 रन देकर और राधा यादव ने 28 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। वेस्ट इंडीज ने दूसरे ही ओवर में अपनी कप्तान और सलामी बल्लेबाज हैली मैथ्यूज (एक रन) का विकेट गंवा दिया।

शैमेन कैम्पबेल (13 रन) भी जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद कियाना जोसफ और डायंड्रा डोटिन ने पारी को संभाला। पर इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सकीं और टीम बड़े स्कोर के करीब पहुंचने में नाकाम रही।

इससे पहले रोड्रिग्स ने 35 गेंद में 73 रन की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के जड़े थे जो तीसरे नंबर पर उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी।

मंधाना ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस प्रारूप में अपना 28वां और साल का छठा अर्धशतक जड़ा।

उन्होंने अपनी 33 गेंद में 54 रन की पारी के दौरान दो छक्के और सात चौके जमाए।

इस पारी से इस साल उनके रनों की संख्या 600 रन के पार हो गई जबकि वह 2024 में महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गईं।

भाषा
नवी मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment