IND vs PAK U-19 Asia Cup 2024 : पाकिस्तान के खिलाफ भारत पराजित, शाहजैब खान का तूफानी शतक
IND vs PAK U-19 Asia Cup 2024 : सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान (Shahbaiz Khan) (159) की तूफानी शतकीय पारी और उस्मान खान (60) के साथ 160 रनों की भागीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने अंडर 19 एशिया कप के ग्रुप सी मुकाबले में शनिवार को भारत के खिलाफ 43 रन से जीत दर्ज की।
शतक पूरा करने पर पाक के शाहबैज खान। |
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट में 281 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम 47.1 ओवरों में 238 रन पर सिमट गयी। पाकिस्तान की इस जीत में शाहजैब की भूमिका अहम रही। उन्होने एक छोर पर डट कर खेलते हुये भारतीय गेंदबाजों का साहस के साथ मुकाबला किया।
अंडर 19 में पाकिस्तान की ओर से शाहजैब ने एक पारी में सर्वाधिक रनो और सर्वाधिक छक्कों का रिकार्ड बनाया है। उन्होने अपनी शतकीय पारी के दौरान 147 गेंद खेल कर दस छक्के और पांच चौके लगाये। पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में उन्हे समर्थ नागराज ने अपना शिकार बनाया।
283 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके तीन शीर्ष बल्लेबाज 11 ओवर के खेल में 51 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गये। दवाब के इन क्षणों में निखिल कुमार (67) ने अच्छी बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और छह चौके एवं तीन छक्के लगाकर टीम का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया।
वह नवीद अहमद खान की गेंद पर स्टांप आउट हुये। निचले क्रम में मो एनान (30) ने दो चौके और दो छक्के लगा कर हार जीत के अंतर को कम करने की कोशिश की मगर पाकिस्तानी गेंदबाजों की अनुशासन के साथ किये गये प्रदर्शन के चलते पूरी टीम आउट हो गयी।
इससे पहले उस्मान ने अपने सलामी जोड़ीदार शाहजैब का बखूबी साथ दिया मगर उनके आउट होने के बाद अन्य बल्लेबाज अपनी टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं दे सके।
भारतीय गेंदबाज एक के बाद एक पाकिस्तान के बल्लेबाजों को निपटाने में लगे थे जबकि दूसरे छोर पर शाहजैब उनकी धुनाई कर रहे थे।
| Tweet |