सूर्यवंशी को निखरने के लिए रॉयल्स में अच्छा माहौल मिलेगा

Last Updated 27 Nov 2024 08:23:07 AM IST

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव रघुवंशी को निखरने के लिए अच्छा माहौल दे सकती है।


सूर्यवंशी को निखरने के लिए रॉयल्स में अच्छा माहौल मिलेगा

बिहार के समस्तीपुर जिले के आठवीं कक्षा के छात्र सूर्यवंशी को रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा और वह आईपीएल करार पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।

द्रविड़ ने आईपीएल द्वारा जारी वीडियो में कहा, ‘मुझे लगता है कि उसमें अच्छा कौशल है और हमें लगा कि उसके विकास के लिए हम अच्छा माहौल दे सकते हैं। वह हमारे ट्रॉयल के लिए आया था और उसे देखकर हमें बहुत खुशी हुई।’

नीलामी में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रुपए था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई। राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा।

सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत अंडर-19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। द्रविड़ ने कहा कि नीलामी में उनका लक्ष्य गेंदबाज थे।

रॉयल्स ने तेज गेंदबाज आकाश मधवाल, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा और क्वेना मफाका को खरीदा। स्पिनरों में उसने महीश तीक्षणा और कार्तिकेय सिंह को खरीदा।

द्रविड़ ने कहा, ‘हमने अपने कई प्रमुख बल्लेबाजों को रिटेन किया था। इस बार नीलामी में हमारा फोकस गेंदबाजों पर था जो हमने हासिल कर लिए।’

भाषा
सऊदी अरब


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment