WTC Points Table: आस्ट्रेलिया पर पर्थ टेस्ट की जीत से भारत फिर WTC तालिका में शीर्ष पर

Last Updated 26 Nov 2024 08:12:12 AM IST

आस्ट्रेलिया को सोमवार को पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 295 रन से हराकर भारत फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया।


भारत डब्ल्यूटीसी तालिका के शीर्ष पर अच्छी बढ़त बनाए हुए था लेकिन घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की करारी हार के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया।

भारत के अब 15 मैच में नौ जीत, पांच हार और एक ड्रा से 110 अंक हो गए हैं जो 61.11 प्रतिशत अंक होते हैं। आस्ट्रेलिया 57.69 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। उसके 13 मैच में आठ जीत, चार हार और एक ड्रा से 90 अंक हैं।

मेहमान टीम की यह जीत हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 की हार के बाद आई है। आईसीसी ने कहा, ‘नौ टीम की तालिका में दूसरे स्थान पर खिसकने वाला आस्ट्रेलिया अब भी अपने खिताब को बचाने की दौड़ में है।’

आईसीसी ने पुष्टि की है कि भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बाकी बचे चार टेस्ट मैच में से तीन जीतने होंगे।

आस्ट्रेलिया शेष छह टेस्ट मैच में से चार जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि पैट कमिंस की टीम भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा भी करेगी।

डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में तीन और टीम हैं जिसमें श्रीलंका (55.56 प्रतिशत अंक) तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड पर (54.55 प्रतिशत अंक) चौथे जबकि दक्षिण अफ्रीका (54.17 प्रतिशत अंक) पांचवें स्थान पर है।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment