विराट कोहली के खिलाफ सब-कुछ आजमाया लेकिन कुछ काम ना आया : हेजलवुड

Last Updated 25 Nov 2024 07:09:43 AM IST

आस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने रविवार को कहा कि उनके गेंदबाजों ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली के खिलाफ दूसरी पारी में स्टंप्स के सामने, ऑफ स्टंप के बाहर और शॉट गेंदों के साथ कुछ और पैंतरे अपनाए लेकिन उनकी कोई भी योजना कारगर नहीं रही।


हेजलवुड ने माना कि उनकी टीम को इस मैच को बचाने के लिए किसी करिश्मे की जरूरत होगी। हेजलवुड ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘हमने कुछ योजनाओं पर काम किया। उ

न्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। वह शानदार खिलाड़ी है। हमने उसके खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने की योजना को काफी देर तक आजमाया। हमने विकेटों को निशाना बनाकर गेंदबाजी की, शॉट गेंदों का इस्तेमाल किया लेकिन उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।’

हेजलवुड ने कहा, ‘यह मैदान में एक मुश्किल दिन था। शायद हमारे आंकड़े भी यही दर्शाते है। उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया और कुछ बड़ी साझेदारियां की। हमारे लिए यह मुश्किल दिन था।

नई गेंद थोड़ी हरकत कर रही थी लेकिन अगर एक बार उस मुश्किल समय को पार कर लेते है तो बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है। आज दिन के आखिर में हालांकि हमने देखा की गेंद को असामान्य उछाल मिल रही है और हमारे बल्लेबाजों को कल इस पर नजर रखनी होगी।’

 लक्ष्य का पीछा करने की योजना के बारे मं पूछे जाने पर हेजलवुड ने कहा कि अब सब कुछ बल्लेबाजों के ऊपर है और वह खुद आराम करना पसंद करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘मेरी नजरें अब अगले टेस्ट पर है कि इन बल्लेबाजों के खिलाफ हम क्या योजना बना सकते हैं। मुझे लगता है कि इस मैच में अब सारी जिम्मेदारी बल्लेबाजों के ऊपर है।’

आईएएनएस
पर्थ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment